श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जूनवानी में पालक शिक्षक संघ 2024-2025 का गठन किया गया, जिसमें पालक सभी विभागों के विभागअध्यक्षों से संपर्क करके विद्यार्थियों के बारे में चर्चा की। अभिभावकों के सर्वसम्मति से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव एवं पालक सदस्य इस वर्ष मनोनीत किए गए, जिसमें अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी धोनधे (पुत्री आयुषी धोनधे बीएससी प्रथम वर्ष) उपाध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम सोनी (पिता पुलकित सोनी बीए फर्स्ट सेमेस्टर) सदस्य श्रीमती कविता कुशवाहा (पुत्र विशाल कुशवाहा बीएससी सीएस फर्स्ट सेमेस्टर) 2. श्री तामरध्वज वर्मा (पुत्री पलक वर्मा बीएससी थर्ड ईयर) 3. श्री बसंत कुमार वर्मा (पुत्र आयुष कुमार वर्मा बीकॉम सेकंड ईयर) 4. श्रीमती मनप्रीत कौर (पुत्री गुरप्रीत कौर बीसीए फर्स्ट सेमेस्टर) सचिव पद हेतु डॉ अर्चना झा, प्राचार्य श्री शंकराचार्य महाविद्यालय महाविद्यालय मनोनीत किए गए। महाविद्यालय के कोषाध्यक्ष डॉ कंचन सिंनहा, प्राध्यापक शिक्षक की ओर से डॉ वंदना सिंह श्रीमती उज्जवला भोंसले सदस्य मनोनीत किया गए। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अर्चना झा ने महाविद्यालय की गतिविधियों एवं उपलब्धियां के साथ-साथ महाविद्यालय के नई सुविधाओं के बारे में पालकों को जानकारी प्रदान की एवं विद्यार्थियों के संपूर्ण व्यक्तित्व के विकास हेतु चलाई जा रही महाविद्यालय की योजनाओं से अभिभावकों को अवगत कराया। पालक शिक्षक संघ की समनवयक डॉ कंचन सिंनहा ने महाविद्यालय की गतिविधियों से पालकों को अवगत कराया महाविद्यालय के डीन डॉ जे दुर्गा प्रसाद राव ने महाविद्यालय के विकास कार्यों में उनके योगदान के लिए शुभकामनाएं दी । पालक शिक्षक संघ की बैठक में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक उपस्थित थे।