रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना विस्फोटक होता जा रहा है। कोरोना के रोज नए मरीज मिलने से प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ में कोरोना के 5 नए मामले सामने आए हैं । दुर्ग में 4 और रायपुर में 1 कोविड पॉजिटिव मरीज मिले है। बता दें स्वास्थ्य विभाग द्वारा 2,196 लोगों की जांच की गई थी। वर्तमान में प्रदेश में 14 एक्टिव केस हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिर्पोट के मुताबिक प्रदेश में कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी दर 0.23% है।
छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी हेल्थ सेंटर में कोविड की जांच शुरू करने के आदेश दिए गएं है। प्रदेश में कोरोना से निपटने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की ओर से जिले के सभी कलेक्टर और CMHO को भी सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। कोविड-19 का नया वैरिएंट शरीर की इम्युनिटी को भी बेअसर कर रहा है। सीडीसी के अनुसार , जेएन. 1 वैरिएंट अन्य वैरिएंट्स की तुलना में नए लक्षण के साथ नुक्सान पहुंचा सकता है। फिलहाल कोरोना के मरीजों में सबसे अधिक जो लक्षण नजर आ रहे हैं वो हैं बुखार, नाक बहना, गले में खराश, सिरदर्द और हल्के गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल होना।