रायपुर। रायपुर के प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में कल कांग्रेस के विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। छत्तीसगढ़ विधानसभा संपन्न होने के बाद कांग्रेस के 35 नवनिर्वाचित विधायक की बैठक बुधवार को दोपहर 2 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में होगी। इस बैठक में कांग्रेस की छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय माकन भी शामिल होंगे। बैठक को लेकर संभावना जताई जा रही है कांग्रेस अपने विधायक दल का नेता चुन सकती है।