खेल डेस्क: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज मुकाबला आज रविवार को खेला जाना है. इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका पहला टी20 मैच डरबन के किंग्समीड में खेला जायेगा. मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस इससे आधे घंटे पहले यानि सात बजे होगा.
दक्षिण अफ्रीका की उछाल भरी पिचों पर भारतीय युवा टीम असली परीक्षा होगी. हाल ही में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए टी-20 सीरीज में 4-1 से जीत दर्ज की थी. टी-20 विश्वकप के लिए भारत की मुख्य टीम आईपीएल के एक माह बाद स्पष्ट हो पाएगी. उस समय खिलाड़ियों की फॉर्म और फिटनेस चयन का मानंदड होगा. इस टी-20 सीरीज के लिए भारत के 17 खिलाड़ियों का चयन हुआ है.
कहा देख सकेंगे मैच –
भारत और दक्षिण की टी-20 सीरीज मैच आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर देख सकेंगे, वहीं इस टी20 मैच का लाइव प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर भी होगा. ऑनलाइन माध्यम पर हॉटस्टार पर भी मैच देखा जा सकेगा.
ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन-
दक्षिण अफ्रीकाः एडेन मार्कराम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीट्जके, ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्जी, नंद्रे बर्गर, तबरेज शम्सी।
भारतः सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।