रायपुर: शास्त्री बाजार स्थित जवाहर चौक की दुकानों में अचानक आग लगने से डेली यूज प्लास्टिक, एक स्नैक्स शॉप और प्लास्टिक गोदाम जल गए।
शास्त्री बाजार को अमरदीप टॉकीज से जोड़ने वाली सड़क पर यह हादसा हुआ। जिस गोदाम में आग लगी उसके ठीक पीछे बांसटाल बस्ती है। आग तेजी से गोदाम से होते हुए आगे बढ़ रही थी। कुछ ही देर में रेस्क्यू के दौरान आग पर काबू पा लिया गया, वरना यह आग बस्ती तक पहुंच सकती थी। घबराकर आसपास के लोग अपने घरों से सामान बाहर निकाल कर दूर हटने लगे थे।
लोगों को हटाने के दौरान एक पुलिसकर्मी घायल
राहत एवं बचाव कार्य के दौरान शास्त्री बाजार के इस इलाके में काफी भीड़ लग गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और उनसे निकले हुए पाइप सड़क पर फैले थे। इसी बीच लोगों को हटाने के दौरान एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।
हादसा गुरुवार रात 10 बजे के आस-पास हुआ
हनुमान मंदिर के पास ये हादसा गुरुवार रात 10 बजे के आस-पास हुआ। इस हादसे के वक्त स्थानीय दुकानदार अपनी दुकानें बंद करके जा चुके थे। तभी शॉर्ट सर्किट के चलते ये हादसा हुआ। लाखों का नुकसान बताया जा रहा है।