भिलाई इस्पात संयंत्र के अग्नि शमन विभाग के नियंत्रण कक्ष में 16.08 बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसमें बताया गया कि सीओ एवं सीसीडी क्षेत्र के जीसीपीएच 2 के डिकेंटर 9 में आग लग गई है।








तुरंत एक अग्निशमन वाहन को मौके पर भेजा गया और 16.11 बजे घटनास्थल पर पहुंचा। यह घटना लाइटिंग केबल में शॉर्ट सर्किट के कारण उत्पन्न हुई चिंगारी से हुई , जिससे फैले हुए नेफ़थलीन में आग लग गई।
इसे 180 लीटर जलीय फिल्म बनाने वाले फोम यौगिक का उपयोग करके 16.15 बजे आग पर तुरंत काबू पा लिया गया। इस घटना से कोई नुकसान नहीं हुआ।