रायपुर। अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में बड़ी घटना हुई है. यहां सर्जिकल वार्ड में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. इस घटना से अस्पताल परिसर में अफरा तफरी मच गई. जिससे सर्जिकल वार्ड के बाहर दीवार में लगे जर्जर विद्युत केबल में शॉट सर्किट के कारण ब्लास्ट हो गया और चिंगारियां निकलने लगीं.
सर्जिकल वार्ड में धुआं भर जाने के कारण मरीजों और स्टाफ नर्सों में हडक़ंप मच गया. स्टाफ नर्स और गार्ड की सूझ-बूझ से फायर एक्सटीन्गुइशेर सिलेंडर (Fire Extinguishers) से आग पर काबू पाया. इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है.