बेंगलुरु। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव और उसके परिणाम दोनों इस बार कांग्रेस के पक्ष में आए है और उसके साथ ही वहां अब सरकार बनने का इंतजार बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस आलाकमान चार दिन से यह तय नहीं कर पा रहा है की मुख्यमंत्री किसे बनाया जाया। ऐसे में उम्मीद है की आज बेंगलुरू में सीएम के नाम का ऐलान हो सकता है।
सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार दोनों ही सीएम पद की रेस में बने हुए है, और दोनो ही आलाकमान की पसंद भी है। ऐसे में अब यह तय नहीं हो पा रहा है की किसको सीएम बनाया जाए। वहीं डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी-अपनी दावेदारी से पीछे नहीं हटना चाहते है। ऐसे में संभावना है कि आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कर सकते हैं।
लेकिन इससे पहले बेंगलुरू में विधायक दल की बैठक होगी और उसके बाद कर्नाटक के सीएम के नाम की औपचारिक प्रक्रिया पूरी की जाएगी। वहीं अगर कोई फैसला नहीं हो पाता है तो आलाकमान किसी ऐसे नेता का नाम आगे बढ़ा सकती है जिसका कोई भी विरोध नहीं कर सकें।