फिल्म डायरेक्टर की हार्ट अटैक से मौत


Sanjay Gadhvi Passed Away: ‘धूम’ और ‘धूम 2’ जैसी सुपरहिट फिल्मों के डायरेक्टर संजय गढ़वी (Sanjay Gadhvi) का रविवार को 57 साल की उम्र में निधन हो गया. बताया जाता है कि, रविवार सुबह तकरीबन 8.45 बजे घर पर चाय पीते हुए वो अचानक जमीन पर गिर गए थे और हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई.

घर में बेहोश हो जाने के बाद संजय गढ़वी को तत्काल अंधेरी स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

इन फिल्मो को किया था डायरेक्ट 

संजय को पहली बार फेम 2004 में मिला था. उन्होंने एक्शन थ्रिलर फिल्म धूम डायरेक्ट की थी. फिल्म धूम में अभिषेक बच्चन, उदय चोपड़ा, जॉन अब्राहम, ईशा देओल और रिमी सेन जैसे स्टार्स नजर आए थे. मूवी सुपरहिट रही थी. संजय ने धूम 2, ‘मेरे यार की शादी है’, ‘किडनैप’ को भी डायरेक्ट किया है. इसके अलावा 2012 में उन्होंने ‘अजब गजब लव’ डायरेक्ट की थी. फिल्म’ऑपरेशन परिंदे’ को भी उन्होंने ही डायरेक्ट किया है.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *