भिलाई प्रवास पर आए केंद्रीय इस्पात मंत्री एचडी कुमार स्वामी को फेरो स्क्रैप वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष अरुण सिंह सिसोदिया द्वारा अपने साथ प्रतिनिधिमंडल के माध्यम से फेरो स्क्रैप के निजीकरण पर रोक लगाने वह फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड को सेल अथवा एसटीसी में विलय करने हेतु ज्ञापन सोपा गया इस कर्मचारी हित की मांग पर सांसद दुर्ग विजय बघेल जी ने भी पत्र के माध्यम से वह स्वयं उपस्थित होकर मौखिक रूप से सहयोग और विलय के लिए केंद्रीय इस्पात मंत्री से अपील की एवं भिलाई स्टील प्लांट इंटक के महासचिव वंश बहादुर सिंह ने भी इस्पात मंत्री सेल अध्यक्ष व इस्पात सचिव को ज्ञापन में लिखित में मांग किया कि फेरो स्क्रैप का विलय सेल भिलाई स्टील प्लांट के लिए हितकारी है कर्मचारियों का रोजगार सुनिश्चित होगा साथ ही साथ उत्पादन एवं उत्पादकता सुनिश्चित की जा सकेगी अरुण सिंह सिसोदिया ने इस बात को लेकर कुमार स्वामी जी से कहा कि निजीकरण होने पर भिलाई इस्पात संयंत्र में स्क्रैप माफियाओं का बोलबाला होगा और औद्योगिक शांति प्रभावित होगी जिससे कि भिलाई स्टील प्लांट व सेल के उत्पादन व उत्पादकता भी प्रभावित होगा कर्मचारियों की सुरक्षा पर भी खतरे के बादल छा जाएंगे इसलिए इस्पात उद्योग,भिलाई,व देश के स्थाईत्व के लिए फरो स्क्रैप निगम का निजीकरण न हो व सेल या एम एस टी सी में विलय किया जाए।मंत्री जी ने बातों को गंभीरता से सुना और सकारात्मक जनहित में निर्णय हेतु आश्वस्त किया।