उत्तर प्रदेश :- उत्तर प्रदेश में सुलतानपुर जिले के कुड़ेभार थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद में रविवार देर शाम एक व्यक्ति ने अपने सगे भाई व पिता की गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शहरी गांव में जमीन की रंजिश के चलते देर शाम काशीराम (70) और उनके बेटे सत्य प्रकाश यादव (40) को छोटे बेटे अजय ने तमंचे से गोली मार दी। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल पिता-पुत्र को स्थानीय सीएचसी लाया गया, जहां से उन्हें जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।








घटना की जानकारी मिलते ही कूरेभार थाने की पुलिस के साथ-साथ आसपास के थानों से भी फोर्स मौके पर पहुंच गया। पूरे गांव में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी सौरभ सामंत ने बताया कि आरोपी की तलाश में कई पुलिस टीमें लगाई गई हैं।
वहीं पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह स्वयं गांव पहुंचकर जांच-पड़ताल कर रहे हैं और ग्रामीणों से बातचीत कर घटना की विस्तृत जानकारी ले रहे हैं। फोरेंसिक टीम भी साक्ष्य इकट्ठा करने में जुटी है। प्रारंभिक जांच में इस दोहरी हत्या की वजह जमीनी रंजिश मानी जा रही है। फिलहाल पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।