सुराना महाविद्यालय में फैशन शो “स्टाइल सेंशेसन” का आयोजन
दुर्ग. सेठ आर. सी. एस. कला एंव वाणिज्य महाविद्यालय में फैशन शो “स्टाइल सेंशेसन’ का आयोजन किया गया। जिला शिक्षण समिति द्वारा संचालित महाविद्यालय सेठ आर. सी. एस. कला एंव वाणिज्य महाविद्यालय, सेठ रतनचंद सुराना विधि महाविद्यालय एंव सेठ बद्रीलाल खण्डेलवाल शिक्षा महाविद्यालय के छात्र एंव छात्राओं ने फैशन शो में भाग लिया। जिला शिक्षण समिति के अध्यक्ष प्रवीण चंद्र तिवारी, सचिव दिलीप इंगले, संरक्षक डॉ. जयराम अय्यर एंव सदस्य विरेन्द्र शुक्ला, अनिल सुराना, मलय कुमार जैन, गजेन्द्र जोशी एंव शासी निकाय के अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा, प्राचार्य डॉ पूजा मल्होत्रा, अखिलेश अग्रवाल एंव डॉ. उमाकांति सिंह उपस्थित थे। निर्णायक के रूप में श्रीमती जूही व्यास मिसेस इंडिया वर्ल्ड 2022-23, डॉ. गुंजा पिंचा मिस छत्तीसगढ़ 2022 एंव श्रीमती टीना खण्डेलवाल संचालक, एनआईएफ भिलाई उपस्थित थीं । कार्यक्रम के प्रायोजक एंव विशेष अतिथि श्रीमती रिवेका बेदी, भरत कुमार झा प्रबंधक बैंक ऑफ महाराष्ट्र दुर्ग, सोमेश शर्मा, अमित मिश्रा, हेमा सक्सेना संचालक एचएम सौन्दर्य, सौरभ ताम्रकार, अजय मेहरा, विनित जैन अध्यक्ष दुर्ग राइस मिल एसोसिएशन, सचिन खण्डेलवाल एसके इंडस्ट्रीज दुर्ग, अकरम गोरी संचालक ताज मशाला, प्रफुल्ल जैन संचालक मांगीलाल लक्ष्मीलाल जैन ज्वेलर्स, तुलसी सोनी चार्टर्ड एकाउंटेंट, एल. एन. अग्रवाल संचालक लक्ष्मी-तृप्ती एसोसिएट्स, सिद्धार्थ मेहता संचालक कैरियर लांचर भिलाई, परिणीता चंद्राकर संचालक मिरर सैलों एंड ब्यूटी एकेडमी, तुषार हरमुख इवेंट प्लानर, अनिकेत संचालक सर्वज्ञ आइएएस, महेंद्र भावनानी, रजत चंद्राकर संचालक फोर डी एजुकेशन हब के सहयोग इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों के ड्रेस के प्रायोजक अर्चना चंद्राकर थी। कार्यक्रम का संचालन सुष्मिता शर्मा एंव नेहा हिरालकर ने किया ।