इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर में भगवान बलराम जयंती के अवसर पर किसान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शामिल हुए। उन्होंने भगवान बलराम और हल की पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस राज्य स्तरीय समारोह की थीम “जैविक खेती” पर आधारित है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने विश्वविद्यालय परिसर में जैविक खेती से संबंधित नवाचारों पर आधारित स्टालों का अवलोकन किया। इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम और सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल भी उपस्थित रहे।