दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से दुर्ग – कटनी के मध्य 02 जोड़ी कुंभ मेला स्पेशल की सुविधा


गाड़ी संख्या 08761/ 08762 और गाड़ी संख्या 08793/ 08794


*महाकुंभ मेले के दौरान छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओ के लिए दुर्ग – कटनी के मध्य 04 फेरों के लिए कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन की सुविधा ।*

रायपुर:- 16 जनवरी, 2025

प्रयागराज महाकुंभ के दौरान संगम में स्नान करने के लिए प्रयागराज आने वाले यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान की जाए । उनकी यात्रा सुगम और सुखद रहे । महाकुंभ के दौरान रेलवे के दौरान स्पेशल गाडियाँ चला रहा हैं ।इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है ।

महाकुंभ मेले के दौरान ट्रेन में होने वाली अतिरिक्त भीड़-भाड़ के दौरान रेल यात्रियों को अधिक से अधिक कन्फर्म बर्थ/सीट की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा दुर्ग- कटनी कुंभ मेला स्पेशल व्हाया रायपुर, उसलापुर, पेंड्रा रोड अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, न्यू कटनी जंक्शन, कटनी मार्ग से चलाई जा रही है ।

(1) गाड़ी संख्या 08761 दुर्ग-कटनी कुंभ मेला स्पेशल दिनांक 31 जनवरी एवं 05, और 28 फरवरी 2025 को 03.30 बजे दुर्ग से रवाना होकर रायपुर 04.00 बजे, उसलापुर 05.55 बजे, पेंड्रा रोड 07.13 बजे होते हुए अनूपपुर 8:10 बजे, शहडोल 8:55 बजे, उमरिया 10:00 बजे कटनी 12:15 बजे पहुंचेगी।

(2) गाड़ी संख्या 08762 कटनी – दुर्ग कुंभ मेला स्पेशल दिनांक 31 जनवरी एवं 5 और 28 फरवरी 2025 को कटनी से 12:45 बजे रवाना होकर 14:20 बजे उमरिया 15:20 बजे शहडोल 16.00 बजे अनूपपुर 16.45 बजे पेंड्रा रोड 19.20 बजे उसलापुर, 21:55 बजे रायपुर होते हुए 00.30 बजे दुर्ग पहुंचेगी।

(3) गाड़ी संख्या 08793 दुर्ग-कटनी कुंभ मेला स्पेशल दिनांक 14 फरवरी 2025 को 03.30 बजे दुर्ग से रवाना होकर रायपुर 04.00 बजे, उसलापुर 05.55 बजे, पेंड्रा रोड 07.13 बजे होते हुए अनूपपुर 8:10 बजे, शहडोल 8:55 बजे, उमरिया 10:00 बजे कटनी 12:15 बजे पहुंचेगी।

(4) गाड़ी संख्या 08794 कटनी – दुर्ग कुंभ मेला स्पेशल दिनांक 14 फरवरी 2025 को कटनी से 12:45 बजे रवाना होकर 14:20 बजे उमरिया 15:20 बजे शहडोल 16.00 बजे अनूपपुर 16.45 बजे पेंड्रा रोड, 19. 20 बजे उसलापुर, 21:55 बजे रायपुर होते हुए 00.30 बजे दुर्ग पहुंचेगी।

इस गाड़ी में 04 सामान्य कोच, 14 स्लीपर कोच, 01 एसी थ्री, 01 एसी टू एवं 02 एसएलआर कोच सहित 22 कोच की सुविधा रहेगी।

————-


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *