स्कूल यूनिफार्म में आने वाली इस महिला टीचर की हर कोई कर रहे हैं तारीफ


रायपुर। खेल-खेल में सिखाने के साथ ही टीचर छात्रों के ही तरह दिखने के लिए स्कूल ड्रेस भी पहनती हैं। रायपुर में एक टीचर के पढ़ाने का अनोखा अंदाज बेहद पसंद किया जा रहा है। रामनगर स्थित शासकीय गोकुलराम वर्मा प्राइमरी स्कूल की टीचर जाह्नवी यदु बच्चों के ही यूनिफॉर्म में उन्हें पढ़ाने पहुंचती हैं।
कहते हैं बच्चे जैसा देखते, सुनते और पढ़ते हैं वैसा ही वह सीखते और अपने जीवन में उन्हीं बातों को अपनाते हैं। यह बात एक गुरु से बेहतर और कौन जान सकता है. इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए रायपुर के रामनगर स्थित शासकीय गोकुल राम वर्मा प्राथमिक शाला की ये टीचर अपने पढ़ाई के तरीके को लेकर काफी चर्चा में हैं।


बच्चों को बेहतर शिक्षा देने और उनमें अनुशासन का भाव जगाने के उद्देश्य से जान्हवी यदु ने स्कूली बच्चों जैसी स्कूल यूनिफार्म पहनकर आना शुरू किया तो बच्चे भी खुश होकर उनके साथ पढ़ाई करने लगे। कक्षा में पढ़ाई जा रही विषय वस्तु के लिए बच्चे कितना समझते हैं, इसके आंकलन के लिए टीचर ने स्कूल यूनिफार्म में बच्चों के बीच बैठकर आंकलन किया और जिन बच्चों को समझने में कठिनाई आ रही थी, उन्हें फिर से उनके बीच बैठकर सीखने में सहयोग किया। जान्हवी का कहना है कि बच्चों में एकरूपता लाने और स्कूल यूनिफॉर्म के लिए जागरूक करने के लिए उन्होंने यूनिफॉर्म पहनना शुरू किया। आज बच्चे उन्हें अपने दिल की हर बात बताते हैं, वहीं बच्चे भी अपनी टीचर की इस पहल से खुश हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *