गंगा पब्लिक स्कूल में आज प्रवेश उत्सव मनाया गया बच्चों का आरती उतार कर तिलक लगाकर बच्चों को टाफी देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया आज के हमारे कार्यक्रम में नगर पालिका निगम के पूर्व एल्डर मेन विटावन वर्मा के द्वारा बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया पालक समिति के सदस्य तथा स्कूल स्टाफ के टीचर उपस्थित थे स्कूल के प्राचार्य श्रीमती दुलारी वर्मा ने पालकों के बीच अपनी बात रखते हुए बच्चों को समय पर शाला भेजना तथा बच्चों के टिफिन में घर का बना हुआ रोटी सब्जी ही दें बरसात का समय है बच्चों की सेहत का ध्यान रखें सरिता सिंह राजकुमारी चंद्राकर संभावती फातिमा ज्योति चंद्राकर संगीता निर्मला राजेश्वरी चंद्रावती रसिया आदि शिक्षक गण उपस्थित थे