द इंडियन इंस्टीट्यूशन ऑफ वैल्युअर्स पुणे महाराष्ट्र में आयोजित सेमिनार एवं अवॉर्ड सेरेमनी कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य के इंजीनियर शुभ्रकान्त ताम्रकार “एथिक्स एंड इंटिग्रिटी अवॉर्ड” से सम्मानित हुए।राष्ट्रीय स्तर का यह अवॉर्ड इंस्टीट्यूशन के फाउंडर डॉ.अमीन ए शेख एवं चार्टर्ड वैल्युअर्स सुनील गंजाले द्वारा प्रदान किया गया।
ज्ञात हो कि पूरे देश में संपति वैल्यूएशन के क्षेत्र में कार्यरत सभी संस्थानों को सरकारी गाईडलाइन के अनुरूप कार्य करने की बाध्यता रहती है। समय-समय पर उनके कार्यशैली एवम कार्यो की गुणवत्ता के लिए इंस्टीट्यूशन्स द्वारा सेमिनार के माध्यम से उचित दिशा-निर्देश दिया जाता है और कार्यो का मूल्यांकन भी किया जाता है।इस आयोजन में देश के विभिन्न राज्यों के 150 वैल्युअर्स आमंत्रित थे जिसमें से चिन्हित 10 लोगों को पुरस्कृत किया गया।छत्तीसगढ़ राज्य से भिलाई के सिविल टेक्निकल सॉल्यूशंस एवं सिविल इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर इंजी.शुभ्रकान्त ताम्रकार को उनके उत्कृष्ट कार्यशैली के लिए सम्मानित किया गया जो राज्य के लिए गौरव की बात है।
इंजी.शुभ्रकान्त छत्तीसगढ़ सर्व समाज संगठन के दुर्ग जिला युवा अध्यक्ष हैं,उनकी उपलब्धि पर संस्था के प्रदेश अध्यक्ष मेघनाथ यादव,संयोजक ब्रह्मदेव पटेल,उपाध्यक्ष संतकुमार केसकर,घनश्याम देवांगन,अनुरूप साहू,महासचिव लखन साहू,कर्मचारी-अधिकारी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष भानुप्रताप यादव,कोषाध्यक्ष जीवन सिन्हा,भिलाई अध्यक्ष चंदू लाल मरकाम,प्रदेश सांस्कृतिक प्रभारी कृष्णकुमार पाटिल,संभाग प्रमुख शेखर साहू,भोजराम डड़सेना,रमेश साहू,रामदुलारी ताम्रकार,कुमुद ताम्रकार,विजय रात्रे,भागवत सोनी आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी ।उक्त जानकारी
प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ.डी पी देशमुख ने दी है।
डॉ.डी पी देशमुख
