कांकेर में जलाशय खाली कराना, कुशासन को दर्शाती है: मूणत


रायपुर छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री व भाजपा प्रवक्ता राजेश मूणत ने कांकेर जिले में खाद्य अधिकारी द्वारा पद का दुरपयोग करते जलाशय खाली करने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पद का दुरूपयोग करने का हक ‘नवा छत्तीसगढ़’ में किसी को नहीं है वाले बयान के बाद अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है।


मूणत ने अपने ट्ववीट में सीएम बघेल से कहा कि यह घटना तो महज एक उदाहरण थी,जो आपके कुशासन को दर्शाती है। बहरहाल पद का दुरुपयोग करने का हक आपके द्वारा गढ़े गए नवा छत्तीसगढ़’ में अधिकारी, कांग्रेसियों को भरपूर मिला हुआ है, आपका सचिवालय खुद आरोपो के कटघरे पर खड़ा है। दूसरी बात यह है कि अब तो सबित हो चुका है कि आपके कार्यकाल में अनवर ढेबर जैसे लोग बिना सरकारी पद में होते हुए भी सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करते हैं।
मूणत ने आगे लिखा कि आप सीबीआई के समक्ष अभियुक्त हैं, आपके कई अधिकारियो पर पद के दुरुपयोग करके भ्रष्टाचार करने के मामले दर्ज हैं, कई जेल में हैं। पीएससी में पद का दुरुपयोग करने का बड़ा घोटाला आशंकित है! चावल,गौठान,गोबर घोटाले की पोल खुल चुकी है।

भूपेश जी! आपके काले कारनामों को किसी को बताने की जरूरत नहीं है..वह पीड़ित जनता के मध्य स्वमेव प्रचारित हैं!


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *