दिल्ली से रायपुर आ रही एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गयी है। ये इंडिगो कंपनी का विमान है। जिसे इंजन में तकनीकी खराबी आने के बाद लखनऊ के एयरपोर्ट पर उतारा गया है।यात्रियों ने बताया कि फ्लाइट बहुत बाउंस हुआ। जहाज के इंजन मे यह समस्या आने पर पायलट ने बड़ी कठिनाई और रिस्क लेक फ्लाइट लैंड कराने में सफ़ल रहे। बताया गया है कि दूसरा जहाज भेजकर यात्रियों को रायपुर लाया जा रहा है। यह इंडिगो के जहाज को पूरी तरह से खराब होने की भी बात कही जा रही है। यात्रियों ने फ्लाइट की फिटनेस चेक करने की बात उठाई है। बता दे फ्लाइट में 100 से ज्यादा यात्री सवार थे ।