भिलाई :- छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज का केंद्रीय अध्यक्ष का चुनाव 20अक्टूबर को होना है केंद्रीय अध्यक्ष चुनाव के लिए लगभग 2 लाख मतदाता अपनी मत का प्रयोग करेंगे इसके साथ ही साथ 7 राज में राज प्रधान का भी चुनाव होना है उसमें से छत्तीसगढ़ का दुर्ग राज का राज प्रधान निर्विरोध निर्वाचित किया गया ईश्वरी वर्मा दुर्ग राज मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज से निर्विरोध राज प्रधान चुने गए केंद्रीय अध्यक्ष के 6 प्रत्याशी मैदान पर हैं जो प्रत्येक गांव में बूथ के हिसाब से मतदान करेंगे 400 मतदाता के नीचे का एक बूथ बनाया गया है और दुर्ग राज में 63 बूथ बनाया गया है जो की कुम्हारी सलेकर राजहरा तक का क्षेत्रफल आता है और केंद्रीय अध्यक्ष का चुनाव होना है इसमें 6 प्रत्याशी का चुनाव होगा अजीत मदरिया चंद्रशेखर परगनिया दशरथ वर्मा खोडस राम कश्यप सरोज चंद्रवंशी उमाकांत वर्मा प्रत्याशी हैं केंद्रीय अध्यक्ष के लिए सभी स्वजाति गण अपना मतदान करेंगे