जांजगीर। जमीन विवाद को लेकर बुजूर्ग व्यक्ति की हत्या करने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर किया है। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जांजगीर जिले के ग्राम नरियरा में पिछली दिनों यह घटना सामने आई थी जहां खेत को लेकर पिछले लंबे समय से विवाद चला रहा था।
विवाद का निपटारा करने के लिए मृतक धरमलाल राठौर की मुख्य आरोपी तीरथराम पटेल ने अपने पुत्र के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गये। दोनों को भगाने में सहयोगी करने वाला युवक भी पुलिस की पकड़ में आ गया है। सभी के खिलाफ पुलिस द्वारा जरुरी कार्रवाई की जा रही है।