शिक्षा विभाग बड़ी कार्रवाई: BEO, बीआरसी सहित इन अधिकारियों के वेतन पर लगी रोक…जानिये क्या है वजह


बस्तर : लापरवाही मामले में शिक्षा विभाग में बड़ी कार्रवाई हुई । APAAR ID बनाने की लापरवाही मामले में सभी BEO, बीआरसी और सीआरसी के वेतन पर रोक लगाने का आदेश दिया गयाहै। मामला बस्तर का है, जहां APAAR ID बनाने की जिले काफी सुस्त रफ्तार थी। पिछले दिनों हुई जिला स्तरीय आकलन में भी इसे लेकर चिंता जतायी गयी है। बैठक में APAAR ID के कामों में तेजी लाने का निर्देश दिया गया था।


बावजूद एक माह में किसी तरह की प्रगति नजर नहीं आयी। बस्तर जिला पूरे प्रदेश में 28वें स्थान पर है। कामों में उल्लेखनीय प्रगति नहीं होने के बाद कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी और जिला मिशन समन्वयक के नवंबर माह के वेतन पर रोक लगा दी। जिसके अब जिला परियोजना कार्यालय की तरफ बीईओ, बीआरसी और सीआरसी के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए सभी के नवंबर माह के वेतन पर रोक लगा दी है।

आदेश में ये भी कहा गया है कि अगर एक सप्ताह के अंदर कामों में प्रगति नहीं देखी गयी, तो और भी कड़ी कार्रवाई की जायेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *