नई दिल्ली/मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) से मिल रही बड़ी खबर के अनुसार, यहां मुंबई के BMC कोविड सेंटर घोटाला (BMC Covid Center Scam) केस में ED ने आज यानी बुधवार सुबह से ही 16 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की है। मामले पर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कार्रवाई पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के करीबियों से जुड़ी हुईं है।मिली जानकारी के अनुसार, दरअसल संजय राउत के करीबी सुजित पाटकर के ठिकानों पर ED की रेड पड़ी है। दरअसल कोरोना के दौरान लाइफ लाइन कंपनी के अंतर्गत कथित घोटाले के को लेकर ED ने एक मामला दर्ज किया था। फिलहाल आज इसी संदर्भ में 10 से 15 जगह ये रेड चल रही है। मुंबई और पुणे सहित कई शहरों में यह रेड चल रही है।
इस बाबत अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये छापेमारी राज्य के भूतपूर्व CM और UBT के चेयरमैन उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे के करीबी सूरज चव्हाण के अलावा संजय राउत के करीबी सुजीत पाटकर के यहां होने की जानकारी सामने आई है। हालांकि, ED ने इस बाबत नामों की कोई भी पुष्टि नहीं की है।