ED’s raid on BYJU :ईडी ने फेमा के प्रावधानों के तहत रवींद्रन बायजू (BYJU) और उनकी कंपनी ‘थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड’ के बेंगलुरु स्थित 3 परिसरों पर रेड मारी है. ईडी को इस दौरान विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल डेटा मिले है, जिन्हे जब्त कर लिए हैं.
ED’s raid on BYJU : समन की अनदेखी
ईडी ने निजी लोगों द्वारा शिकायतों’ के आधार पर छापेमारी की यह कार्रवाई की है. आरोप लगाया गया कि रवींद्रन बायजू को “कई” समन जारी किए गए थे, लेकिन उन्होंने ईडी के समन की अनदेखी की और कभी भी जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए.
ED’s raid on BYJU : BYJU’S की सफाई
ED की इस छापेमारी पर BYJUS ने बयान जारी कर कहा है कि, हम अधिकारियों के साथ पूरी तरह से पारदर्शी रहे हैं और उन्हें उनके द्वारा मांगी गई सभी जानकारी प्रदान की है. हमारे पास अपनी सत्यनिष्ठा के अलावा कुछ और नहीं है. हम अनुपालन और नैतिकता के उच्चतम मानकों को कायम रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’