रायपुर। ED Raid Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से प्रवर्तन निदेशालय (ED) की रेड पड़ी है। जिसके बाद से एक बार फिर से हड़कंप मच गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ED की टीम ने राजधानी रायपुर में दो जगहों और भिलाई में एक जगह पर दबिश दी है।
सोमवार की सुबह रायपुर में दो और भिलाई में एक ठिकाने पर ईडी की रेड पड़ी है। रायपुर के अशोका रत्न स्तिथ 32 बंगला में सुनील दम्मानी-अनिल दम्मानी कारोबारी के यहां ईडी टीम पहुंची है। स्वर्णभूमि स्थित किसी भाटिया के घर पर भी ईडी की टीम पहुंची है। इसके अलावा भिलाई के फरीद नगर में मोहम्मद सद्दाम के यहां ED का छापा पड़ा है।