अभियान के दौरान पुलिस द्वारा 65 लापता बच्चों को किया गया बरामद, परिजनों के चेहरों पर लौटी मुस्कान


नाबालिक बच्चों की पता तलाश हेतु किया गया है, विशेष टीम का गठन


। तकनीकी सहायता एवं मोबाइल लोकेशन के आधार पर अन्य राज्यों से बच्चो को बरामद करने पुलिस टीम को मिली सफलता।

शासन की मंशा अनुरूप पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ महोदय रायपुर द्वारा दिये गये निर्देश के परिपालन में जिले में गुमशुदा बच्चों के पतासाजी हेतु पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र शुक्ला के निर्देशानुसार श्री संजय पुंडीर उप पुलिस अधीक्षक विशेष किशोर पुलिस इकाई/रेंज स्तरीय नोडल अधिकारी जिला दुर्ग के पर्यवेक्षण में जिले में विशेष अभियान “आपरेशन मुस्कान” चलाकर बदामद किया गया।

जिले में गुमशुदा बच्चों के प्रकरणों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुये अभियान के दौरान पूर्व वर्षों के लंबित गुमशुदा बालक/वालिका के पतासाजी हेतु पृथक से मानव तस्करी सेल गठित की जाकर प्रत्येक लंवित प्रकरणो की पुनः समीक्षा की गयी। गठित टीम एवं संबंधित थाना प्रभारियों द्वारा गुमशुदा के परिजनों एवं ग्रामीणों से संम्पर्क कर पुछताछ किया गया। गुमशुदा तथा संबंधितों के मोवाइल डाटा एवं लोकेशन एवं सोशल मिडिया का भी सहारा लेकर प्राप्त सूचना अनुसार अलग-अलग राज्यों को भी पुलिस टीम भेजी गयी।

इस प्रकार दिनांक 01.09.2024 से 30.09.2024 तक व्यापक स्तर पर चलाये गये अभियान के परिणाम स्वरूप 16 बालक, 49 वालिका सहित कुल 65 बालक/बालिकाओं को दस्तयाव किया गया। जिसमें से राज्य स्तर पर 53 वालक/बालिका को एवं राज्य के बाहर से 12 बालक/वालिका को ढुंढने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुयी है। जिन्हे उनके परिजनों को सकुशल सौपा गया।

पुलिस द्वारा चलाये जा रहे इस विशेष अभियान “आपरेशन मुस्कान” में कई परिवारों के चेहरे में मुस्कान ला


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *