भिलाई -3-शारदीय दुर्गा पूजा पदम नगर कालीबाड़ी महिला समिति द्वारा इस वर्ष से काली मंदिर में दुर्गा पूजा प्रारंभ किया गया मां शक्ति का पूजा महिला समिति द्वारा धूमधाम से मनाने का एवं पूजा अर्चना करने साथ ही साथ पदम नगर वासियों एवं प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि एवं स्वास्थ्य लाभ के उद्देश्य से ही इस पूजा को प्रारंभ किया गया है शक्ति का पूजा महिला समिति द्वारा ही प्रारंभ किया गया है जिसमें कमेटी में विभिन्न पदों पर महिलाएं ही विराजमान है अध्यक्ष पद पर मीणा दत्त, सहध्यक्ष शिखा चौधरी, सचिन रूपा बोस, क्रू मेंबर पिया बनर्जी, निवेदिता बनर्जी, सांप मुखर्जी, अंजना नियोगी, मंजरी दास एवं वंश समाज के प्रत्येक महिला इस पूजा मैं उपलब्ध है







