दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने मंचादुर में करोड़ो रूपयों के विकास कार्यों का किया भूमि पूजन व लोकार्पण


दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर ने मंगलवार को ग्राम पंचायत मंचादुर में करोड़ों के विकास कार्य का लोकार्पण एवं भूमि पूजन विधिवत् पूजा अर्चना के साथ किया गया।
लोकार्पण कार्य
ईदगाह के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य लागत राशि 5.20 लाख रुपए ,देवांगन समाज सामुदायिक भवन निर्माण लागत राशि 6.50लाख रुपए ,शनि देव मंदिर के पास धर्मशाला भवन निर्माण कार्य लागत राशि 5 लाख रुपए ,किसान कुटीर भवन निर्माण कार्य लागत राशि 13 लाख रुपए ,पंचगैहा निषाद भवन निर्माणकार्य लागत राशि 6.50 लाख रुपए ,खाद गोदाम एवं कार्यालय भवन निर्माण कार्य लागत राशि 25 लाख रुपए ,प्राथमिक शाला में अतिरिक्त कमरा निर्माण कार्य लागत राशि 15 लाख ,सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल भवन निर्माण कार्य 13 लाख रुपए लागत राशि निर्मात भवन समर्पित किया
भूमिपूजन
सीसी रोड निर्माण मनोहर यदु के घर से रामसुंदर यादव के घर तक लागत राशि 7.00लाख रुपए। से निर्मित होने वाले नवीन विकास कार्यों का भूमिपूजन किया ।
इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक चंद्राकर ने क्षेत्र वासियों को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा ग्रामीण क्षेत्र का विकास ही हमारे विकसित भारत का आधार है सड़क बिजली पानी जैसे मूलभूत सुविधाओं का विस्तार करने के लिए 1 वर्षों में डबल इंजन भाजपा
सरकार द्वारा अभूतपूर्ण उपलब्धियां अर्जित की है। और आगे या विकास की यात्रा अनवरत रूप से जारी रहेगा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्रीमती रजनी बघेल, महिला मोर्चा अध्यक्ष रूखमणि साहू सरपंच दिलीप साहू कॉलेज जनभागीदारी अध्यक्ष व युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रवीण यदु, किसान मोर्चा व सोसायटी अध्यक्ष फलेंद्र राजपूत , नरेन्द्र सिंह उपासना देवी मंजू साहू लक्ष्मीकात साहू चेलाराम साहू , माधव लाल साहू, संजीव शाश्वत, फलेंद्र सिंह बैस, उपसरपंच गजेन्द्र साहू, थानसिंह मांडवी, मंतराम यादव, बलराम निर्मलकर, महेश कुमार साहू, चांद खान, असलोक साहू,तोरण साहू,रवि गिरी गोस्वामी दयालु राम यादव समस्त पंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *