दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल अपनी धर्मपत्नी रजनी बघेल , अपने संसदीय क्षेत्र दुर्ग के भाजपा साथियों एवं समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिष्ठित नागरिकों के साथ “द साबरमती रिपोर्ट” फ़िल्म चंद्रा मौर्या टॉकीज में देखकर गोधरा कांड के दिवंगतो को नमन किया। #TheSabarmatiReport 2002 के दुर्भाग्यपूर्ण और क्रूर गोधरा ट्रेन अग्निकांड के सच को परत-दर-परत खोलने का सशक्त दस्तावेज़ है। आप सभी इस फिल्म को ज़रुर देखें। छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार ने इस फिल्म को टैक्स फ्री किया है। मैं इस फिल्म की पूरी टीम को बधाई देता हूँ।