मानवता का परिचय देते दुर्ग शहर के विधायक अरुण वोरा


दुर्ग। एक और मानवता का परिचय देते हैं दुर्ग शहर के विधायक अरुण वोरा लगातार दूसरे के उपकार में या दूसरे के सहयोग में सदैव तत्पर रहते हैं इसका जीता जागता उदाहरण आज फिर देखने को मिला वह की रोड से गुजरते समय वह देखेगी एक महिला गाड़ी से गिर गई वह स्वयं उसके पास गए और उसे अपने गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया और आम जनमानस से भी अनुरोध किए कि इस तरह का सहयोग आप भी किया करें किसी के सुख में ना हो तो दुख में या विपत्ति में खड़ा होना ही मानव जन्म का फर्ज है।










Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *