दो वाहनों की टक्कर में जिंदा जल गए ड्राइवर और हेल्पर, दोनों गाड़ियां जलकर खाक


जांजगीर-चांपा। चांपा-कोरबा रोड पर केके ढाबा के पास दो वाहनों के बीच टक्कर के बाद भीषण आग लग गई, आग से दोनों वाहन जलकर खाक हो गए हैं। वहीं ड्राइवर और हेल्पर की जिंदा जलकर मौत हो गई। मामला चांपा थाना क्षेत्र का है।


जानकारी के मुताबिक, चांपा में स्थित प्लास्टिक फैक्ट्री से प्लास्टिक की पाइप लोड कर माजदा निकला। इसमें ड्राइवर भुनेश्वर सिंह (32 वर्ष) और हेल्पर नीरज यादव (30 वर्ष) सवार थे। दोनों पेंड्रा जाने के लिए निकले थे। वहीं दूसरी ओर कोरबा से कोयला लोडेड ट्रेलर चांपा की ओर आ रहा था। गुरुवार रात 1 बजे के करीब चांपा-कोरबा रोड पर केके ढाबे के पास दोनों वाहनों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई।

इससे माजदा 50 मीटर तक पीछे की ओर जा गिरा। उसके केबिन के परखच्चे उड़ गए और इसमें भीषण आग लग गई। आग ने ट्रेलर को भी अपनी चपेट में ले लिया। दोनों वाहन जलने लगे। ट्रेलर चालक और हेल्पर ने किसी तरह से केबिन से कूदकर अपनी जान बचाई। लेकिन माजदा चालक और हेल्पर गाड़ी में ही फंस गए और उनकी जिंदा जलकर मौत हो गई। मृतकों के नाम भुवनेश्वर सिंह और नीरज यादव हैं, जो लछनपुर निवासी हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही चांपा पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से दोनों गाड़ियां जलकर खाक हो गई हैं। आग बुझाने के बाद माजदा वाहन में फंसे ड्राइवर और हेल्पर के शव को निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया। क्रेन की सहायता से दोनों वाहनों को सड़क किनारे किया गया, जिसके बाद यातायात सुचारू रूप से शुरू हो सका। मौके से ट्रेलर चालक और हेल्पर फरार है। ट्रेलर ड्राइवर के खिलाफ चांपा थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। उसकी तलाश की जा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *