बाबासाहेब की जीवनी और भारतीय संविधान सबको पढ़ना चाहिए – बृजेश बिचपुरिया
भिलाई। डा.आम्बेडकर विद्यालय मरोदा स्टेशन भिलाई समिति द्वारा आयोजित डा.बाबासाहेब आम्बेडकर के 132वीं जयंती के अवसर पर डा.बाबासाहेब आम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के उपरांत 132वें जन्मोत्सव समारोह को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि अनिल मेश्राम प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जाति जनजाति संगठनो का अखिल भारतीय परिसंघ छत्तीसगढ़ ने कहा कि डा.बाबासाहेब आम्बेडकर द्वारा निर्मित संविधान और मजबूत संवैधानिक तंत्र के कारण ही भारत आज विश्व मे सर्वाधिक शक्तिशाली प्रगतिशील व उन्नत देश बनकर उभरा है। संविधान के कारण ही देश मे भीतरी सामाजिक एकता व समरसता पनप सकी है। मुख्य अतिथि बृजेश बिजपुरिया जिला अध्यक्ष दुर्ग भाजपा ने कहा कि आज भारत मे प्रत्येक वंचित वर्गो व महिलाओ के विकास का आधार बाबासाहेब भीमराव आम्बेडकर द्वारा रचित संविधान ही रहा है, देश के सभी नागरिको को बाबासाहेब की जीवनी और संविधान पढ़कर उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। स्कूल के संस्थापक गिरधारी कामडे ने 11 वर्ष की आयु मे 1951 मे नागपुर मे डा.बाबासाहेब आम्बेडकर से हुई मुलाकात और बाबासाहेब द्वारा उनके सर पर हाथ रख कर आशीर्वाद दिये जाने संबंधी ऐतिहासिक घटनास्मृति को साझा करने पर सभी उपस्थित जनो ने उन्हे साधुवाद दिया और उनके आशीष वचनो का श्रवण किया। कार्यक्रम का संचालन समिति के अध्यक्ष विजय ऊके, बाबूलाल वासनिक ने किया व आभार प्रदर्शन सिद्धार्थ चंद्रिकापुरे सचिव व प्रीति बंजारे प्राचार्य ने किया। इस अवसर पर क्षेत्र के पार्षदगण समिति के पदाधिकारीगण, स्कूल के विद्यार्थीगण सहित अन्य सामाजिक व गणमान्य नागरिकगण भारी संख्या मे उपस्थित रहे।*