मध्यप्रदेश। उज्जैन जिले की नागदा तहसील क्षेत्र के इंगोरिया मार्ग पर हनुमान मंदिर के सामने बैनर लगाया गया है, जो काफी सुर्खियों में है। पोस्टर में महिलाओं को छोटे कपड़ों में मंदिर मे प्रवेश न करने का आग्रह किया गया है। अब ये पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मंदिर के गेट पर लगे पोस्टर में लिखा गया कि “विनम्र आग्रह… सभी महिलाओं सात्विक वस्त्रों और सात्विक मन से ही मंदिर में प्रवेश किया करें।” विनम्र आग्रह सभी महिलाओं एवं पुरुषों निवेदन है कि मर्यादित वस्त्र पहनकर ही मन्दिर में प्रवेश करें। छोटे वस्त्र, हॉफ पैंट, बर्मुडा, मिनी स्कर्ट, नाईट सूट, कटी फटी जीन्स आदि ऐसे कपड़े पहनकर आने पर बाहर से ही दर्शन कर सहयोग करें। पोस्टर में यह भी लिखा है कि भारतीय संस्कृति का पालन करते हुए सात्विक वस्त्र में प्रवेश करें।