भिलाई 3-पदम नगर कालीबाड़ी सेवा समिति द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं वर्तमान महापौर निर्मला कोसरे द्वारा डोम सेट एवं पावर ब्लॉक मंदिर के सामने रोड तक बात रखी गई जिसे पूर्ण कर दिया गया पदम नगर वार्ड के पार्षद मनीष वर्मा एवं दुलारी वर्मा जी का भी विशेष योगदान रहा और पूर्व के एल्डर संजय साहू का भी का भी योगदान किसी न किसी रूप में रहा है लंबे समय से डोमन सेट निर्माण एवं मंदिर के सामने पावर ब्लॉक मांग रही है जिसे पूर्ण कर दिया गया नगर निगम भिलाई चरोदा के महापौर निर्मला कोसरे द्वारा इसके लिए पदम नगर काली मंदिर सेवा समिति आभार व्यक्त किया एवं समिति के सदस्य सुशांत बनर्जी, मुक्ति मुखर्जी, आर एन बोस, घोष, तापस सान्याल, महेश राव, इत्यादि सभी ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान महापौर नगर निगम भिलाई चरोदा निर्मल कोसरै का आभार व्यक्त किया