भिलाई : जिला भाजपा अध्यक्ष बृजेश बिजपुरिया मैं आज वादों की समस्या को लेकर नगर निगम भिलाई के खिलाफ मोर्चा खोला और धरने पर बैठे लगातार जिला अध्यक्ष नगर निगम को वालों की समस्या से अवगत करा रहे हैं जिस पर निगम किसी तरह कोई ध्यान नहीं दे रहा इसके खिलाफ आज जिला भाजपा अध्यक्ष बृजेश बिजपुरिया ने धरने पर बैठ गए और उन्होंने कहा मैं धरने से तब तक नहीं उठूंगा जब तक कभी इधर आकर आश्वासन ना दे वह बोले एक् वार्ड से 37 वॉड तक रोज 5 वार्डो का दौरा कर समस्या से अवगत नगर निगम को किया जाएगा जिसके नगर निगम इस और ध्यान दें और बड़े-बड़े गड्ढे रोड गड्ढों में तब्दील हो चुका है जिस पर निगम का कोई ध्यान नहीं मैं लगातार फोटो खींचकर नगर निगम कमिश्नर एवं कलेक्टर को दे चुका हूं जिससे गड्ढों को भरा जाए आए दिन हो रहे एक्सीडेंट को बंद किया जाए जिस पर कार्यवाही बहुत धीमी गति से हो रही है हम चाह रहे हैं कि इसे या इस ओर ध्यान आकर्षित करते हुए नगर निगम भिलाई नगर निगम के वार्डों का रोड की जो स्थिति है उसे जल्द से जल्द सुधारा जाए इस ओर ध्यान आकर्षित करते हुए आज मैं धरने पर हूं और मैं लगातार इस और नगर निगम का ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं जिससे आम जनमानस को हो रहे समस्याओं से छुटकारा मिल सके
https://www.facebook.com/100092399451306/videos/1247550482570839/?mibextid=NnVzG8