रायपुर। पुलिस मुख्यालय, छत्तीसगढ़ द्वारा ”छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल“ के उपरोक्त सीधी भर्ती प्रक्रिया वर्ष-2023 अन्तर्गत, 133 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु 06 अक्टूबर को जारी विज्ञापन के तारतम्य में छत्तीसगढ़ पुलिस की वेबसाइट https://cgpolice.gov.in पर ऑनलाईन आवेदन-पत्र भरें।
01 जनवरी .2024 (सोमवार) प्रातः 10ः00 बजे से ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2024 (गुरूवार) रात्रि 11.59 तक। इन पदों में आरक्षक (बैण्ड)“, ”आरक्षक (श्वान दल)“ ”सहायक प्लाटून कमाण्डर (नर्सिंग), प्रधान आरक्षक (नर्सिंग)“, ”मेल नर्स, फिमेल नर्स, लैब टेक्निशियन, फार्मासिष्ट, नर्सिंग असिस्टेंट, कम्पाउण्डर, ड्रेसर“ शामिल हैं।