क्षेत्रीय साहू मित्र सभा सुपेला एवं कान्ट्रेक्टर कालोनी द्वारा भक्त माता कर्मा जंयती एवं प्रतिभा सम्मान समारोह मनाया गया


भिलाई।  –क्षेत्रीय साहू मित्र सभा सुपेला एवं कान्ट्रेक्टर कालोनी द्वारा भक्त माता कर्मा जंयती एवं प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार को मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री विजय साहू क्रेडा सदस्य छत्तीसगढ़ शासन ने अपने उद्बोधन में कहा कि माता कर्मा की जयंती भक्ति की शक्ति को याद कर जीवन में उतारने का पर्व है समाज को संगठित कर एक दूसरे के सुख दुःख में शामिल होकर समाज के लोगो का विकास में सहभागी बने। कार्यक्रम काअध्यक्षता श्री खेदराम साहू ने किया। विशेष अतिथि माननीय श्री गिरवर बन्टी साहु सभापति नगर पालिका निगम भिलाई, श्री हरिद्वारिकाप्रसाद प्रसाद साहू जी अध्यक्ष जिला साहु संघ,श्री भोजराज सिन्हा नेता प्रतिपक्ष एवं पार्षद वार्ड नं 17श्री केशव चौबे, पार्षद वार्ड 16,श्री लालचन्द्र वर्मा, पार्षद वार्ड 18, श्रीमती मंजुषा साहू जी, श्रीमती दानेश्वरी साहू, हेमा साहू,श्री राम तीर्थ साहू थे। कार्यक्रम में कलश यात्रा में शीतला मन्दिर से कर्मा विद्यालय तक बड़ी संख्या में इकाई के समाजिक बहनों ने भाग लिया। माता कर्मा की आरती एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री धनसाय साहु अध्यक्ष क्षेत्रीय साहु मित्र सभा सुपेला ईकाई श्रीजगदीश साहू जी अध्यक्ष कान्ट्रेक्टर कालोनी संचालन श्री हरख साहू, श्री विमल साहू जी ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित, मोरध्वज साहू, श्रीमती जंयती साहू, चन्द्र सेन साहू, त्रिलोक साहु ,प्रभाराम, जितेन्द्र साहु, सन्तोष साहू, उमेश साहु, लक्ष्मण साहु,मोहन साहु, ईश्वरीय साहू, श्रीमती मोतिम साहूजी, श्रीमती शकुंतला साहू सुश्री रुक्मिणी साहू, एवं सुपेला ईकाई समाजिक भाई बहनों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। जानकारी दिया धनसाय साहु अध्यक्ष क्षेत्रीय साहु मित्र सभा सुपेला ईकाई ।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *