दिनांक 08.11.2024 को आरक्षक देवेश कुमार के द्वारा गुडियारी साइड का पी.आर.एस. चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति टिकिट काउंटर में रेडमी का मोबाईल फोन लावारिस हालत में मिला था, जिसे आरपीएफ पोस्ट रायपुर में सुरक्षित जमा करा दिया गया था,कुछ समय के पशचात एक यात्री अपना मोबाईल फोन ढुंते हुए थाना आया उक्त मोबाईल का नंबर चुछने पर बताया -7999307009 हैं मै टिकिट लेने के लिया गया था और जल्द बाजी में अपना मोबाईल छोड कर चला गया किसी अन्य के द्वारा पता चला कि मेरा फोन आरपीएफ पोस्ट रायपुर में तब लेने आया। दिनांक 08.11.24 को मोबाइल व मालिक आरपीएफ पोस्ट रायपुर में उपस्थित हुआ और मोबाईल की पहचान बताकर स्वयं का पहचान पत्र पेश किया तस्दीक करने पश्चात् सही पाने पर सही सलामत उसका एक रेडमी का मोबाईल फोन, मोबाइल कीमती 12000/ रुपया का सुपुर्द किया गया उक्त यात्री ने इस सराहनीय कार्य के लिए रेल सुरक्षा बल को सधन्यवाद ज्ञापित किया।







