केशकाल। चुनावी आगाज छत्तीसगढ़ में हो चुका है, राजनीतिक दलों के नेता अपने पक्ष में वोट करने की अपील करने चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। मिली जानकारी के अनुसार डिप्टी सीएम और टीएस सिंहदेव कल 29 अक्टूबर को चुनावी दौरे के तहत केशकाल विधानसभा के फरसगांव पहुंचे थे। वहीं उन्होंने ऐसी बात कह दी कि सियासी गलियारों में बवाल मच गया है।
बता दें कि टीएस बाबा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यदि आने वाले वर्ष तक 3 हजार रुपए धान की कीमत नहीं मिलती है तो, मेरा इस्तीफा ले लेना क्योंकि मैं झूठा वादा नहीं करता और अपने गले में फांसी का फंदा लगवाना नहीं चाहता। अब देखना होगा कि आने वाले समय में जनता का रुख किस ओर होता है। इससे पहले उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी संतराम नेताम के पक्ष में मतदान करने की अपील की है। वहीं सैकड़ों की संख्या में किसानों से कर्जमाफी का फार्म भी भरवाया गया।
वहीं टीएस बाबा रविवार को ग्राम गम्हरी पहुंचते ही विधायक संतराम नेताम के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक बाइक रैली निकाल कर जोशीला स्वागत किया ।
जनता को संबोधित करते हुए टीएस सिंहदेव ने कहा कि जिस प्रकार से पिछले 5 वर्षों में छत्तीसगढ़ के विकास हेतु अनेकों कार्य हुए हैं। जिस प्रकार से 2018 में किसानों का कर्ज माफ किया गया था, उसी प्रकार इस बार भी किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा। साथ ही कांग्रेस के द्वारा किये जा रही सभी घोषणा को भी सिंहदेव ने गिनाया।