प्रदर्शनी और वार्षिक उत्सव का किया उदघाटन
रूंगटा क्रिकेट अकादमी का भी उदघाटन
दुर्ग, 01 दिसम्बर 2024/ प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव आज दुर्ग जिले के भिलाई स्थित रूंगटा पब्लिक स्कूल के वार्षिक दिवस समारोह में शामिल हुए। उन्होंने स्कूल के वार्षिक उत्सव और प्रदर्शनी का उदघाटन किया। प्रदर्शनी छात्रों को मॉडल, चार्ट प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान कर रही है। यह छात्रों के लिए नया सीखने के लिए प्रभावशाली है। सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, गणित, भाषा, कला और शिल्प के विभिन्न विषय की प्रदर्शनी छात्रों की सोच, विश्लेषणात्मक, रचनात्मक, वैज्ञानिक कौशल को तेज करने और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने में प्रदर्शनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इस अवसर पर रूंगटा क्रिकेट अकादमी का भी उदघाटन किया गया। विधायक श्री रिकेश सेन, बी. के. इंजीनियरिग कारपोरेशन के प्रबंधक श्री विजय गुप्ता, रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के चेयरमैन श्री संजय रूंगटा, प्रसिद्ध अंतराष्ट्रीय क्रिकेटर श्री जोंटी रोडस, पूर्व क्रिकेटर श्री राजेश चौहान विशेष रूप से उपस्थित थे।
समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने कहा कि शैक्षणिक संस्थान के लिए वार्षिक उत्सव का अपना अलग महत्व है। सभी विद्याथियों का इसका इंतजार रहता है। उन्होंने कहा कि ऐसे शैक्षणिक संस्थान में पड़ने का अवसर बहुत कम को मिलता है। विद्यार्थी अपने माता पिता की सपना को साकार करे। उन्होंने विद्यार्थियों से कहाँ कि आप मंजिल तय कर के सीमा में मत बंधिये। अपनी योग्यता मेहनत से अपनी चमक बढ़ाये। उपमुख्यमंत्री श्री साव ने वार्षिक उत्सव पर सभी विद्यार्थियों को शुभकामनायें दी। उन्होंने अपने करकमलों से उत्कृष्ट प्रतिभावान छात्रों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। उप मुख्यमंत्री श्री साव ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी अन्य अतिथि के साथ लुत्फ उठाया। कार्यक्रम को विधायक श्री रिकेश सेन ने भी सम्बोधित किया। संस्था के चेयरमैन श्री संजय रूंगटा ने स्वागत प्रतिवेदन में संस्था की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। सभी को उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण, विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक उपस्थित थे।