मतदान दल की रवानगी शुरू हुई: कल सुबह 7 बजे से करवाएंगे वोटिंग


गरियाबंद- दूसरे चरण के लोकतंत्र के प्रहरी मतदान सामग्री लेकर अपने अपने मतदान केंद्रों की ओर रवाना होने लगे हैं। चुनाव में होने वाले मतदान को लेकर जिले में विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के लिए मतदान सामग्री वितरण का कार्य सुचारू रूप से जारी है, छत्तीसगढ़ के द्वितीय चरण के मतदान के लिए आज प्रातः से ही जिले के राजिम एवं बिंद्रा नवागढ़ की पोलिंग पार्टी रावाना की जा रही है। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव हेतु 2640 अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है ।जिसके अंतर्गत राजिम विधानसभा के 274 एवं बिंद्रा नवगढ़ विधानसभा के 299 मतदान केँदो में कल 17 नवंबर को 4 लाख 54 हजार559 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिसकी पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था हेतु 40 अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियों व पुलिस बल की भारी व्यवस्था की गई है विशेष कर नौ नक्सल प्रभावित क्षेत्र जहां प्रातः 7:00 बजे से मतदान किया जाना है वहां की तैयारी के लेकर सुरक्षा व्यवस्था में व्यापक रणनीति अपनाई गई है। महत्वपूर्ण बात यह है कि इस बार आमामोर ,औडँ की पोलिंग पार्टी विभिन्न वाहनों से रवाना सबसे पहले रवाना किया गया है जबकि पूर्व वर्षों में हेलीकॉप्टर के माध्यम से रवाना होती रही है।


प्रातः से ही कृषि उपज मंडी में अधिकारी कर्मचारियों को मतदान करने की समस्त सामग्रियां वितरित की जा रही है जिसमें 2640 अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्हें ईवीएम मशीन प्रदान कर विभिन्न मतदान केदोँ के लिए रवाना किया जा रहा है सबसे पहले जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारे एवं अन्य अधिकारियों ने आमा मोरा ओड मतदान केंद्र और जाने वाली पार्टी को 9:40 बजे रवाना किया महत्वपूर्ण बात यह है कि अब से पूर्व हुए सभी चुनाव में चुनावी पार्टियों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से भेजा जाता रहा है किंतु इस बार पुलिस की विशेष रणनीति के तहत नक्सलियों पर काफी हद तक दबाव बनने के चलते पुलिस ने वाहन के माध्यम से आमामोर ओड पार्टी को रवाना किया गया है जिसकी पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *