रायपुर/सूरजपुर। राज्य सरकार ने पीएम पोषण शक्ति योजना से 34 लाख की मिलेट्स से बनी सामग्री की खरीदी में अनियमितता के मामले में डीईओ सूरजपुर को निलंबित किया है। प्रभारी डीईओ राम ललित पटेल को निलंबन अवधि में जेडी कार्यालय सरगुजा में अटैच किया गया है।
वहीं एक अन्य मामले में आरंग के बीईओ एनपी कुर्रे को भी निलंबित कर जेडी रायपुर अटैच किया गया है। बीईओ ने बिना कार्य के 9 सहायक शिक्षकों को अपने कार्यालय में अटैच किया था। वहीं कई महीनों से अनुपस्थित शिक्षिका हेमलता यादव को वेतन भुगतान जारी रखने के मामले में निलंबित किया गया है ।