साथियों वर्तमान सरकार के द्वारा मनरेगा के मजदूरों के कार्य दिवस में कटौती की जा रही है पूर्व में कांग्रेस सरकार द्वारा मनरेगा में 42 लाख मानव दिवस सृजन का लक्ष्य किया था । लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार ने पिछले वर्ष इसे घटाकर 32 लाख मानव दिवस कर दिया गया था । और वर्तमान वित्त वर्ष 2025 26 में इसे और घटकर 18 लाख मानव दिवस सृजन का लक्ष्य दिया गया है, जो कि केवल 35 प्रतिशत हो जाता है । जो ग्रामीण मजदूरों के आजीविका को प्रभावित करता है । जबकि जिले में सक्रिय मनरेगा मजदूरों की संख्या लगभग डेढ़ लाख है । इस कारण केवल दस हजार मजदूरों को मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों में काम मिल रहा है। अन्य वर्षो की तुलना में इस समय 40 से 50000 मजदूर जिले में मनरेगा में कार्यरत होते थे । मनरेगा में कार्य कर मजदूरी से ग्रामीण खेती किसानी और अन्य कार्य करते थे । उनके आगे रोजगार का संकट हो रहा है , बेरोजगारी के चलते मजदूरों को घर परिवार छोड़कर अन्य राज्यों में रोजगार के लिए पलायन करना पड़ता है ।
इसलिए भाजपा सरकार की मजदूरों के खिलाफ गलत नीति के विरोध में और मनरेगा में मानव दिवस बढ़ाने की मांग को लेकर दिनांक 16/05/25 को सरकार और प्रशासन के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन है ।इसलिए आप सभी कांग्रेस के सम्मानित जनप्रतिनिधि,विधायक, पूर्व विधायक, महापौर , पूर्व महापौर, और कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठ के जिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस , नेताओं एनएसयूआई, महिला कांग्रेस, सेवा दल, के अध्यक्ष , पदाधिकारी एवं सभी कांग्रेस के कार्यकताओं से निवेदन है कि मनरेगा के मजदूरों के लिए उनके सम्मान के लिए इस प्रदर्शन में सम्मिलित होकर इस आंदोलन को सफल बनाए ।








