भिलाई इस्पात संयंत्र के द्वारा लीज नवीनीकरण के संदर्भ में हमारे साथ हुए अनुबंध एवं राज्य शासन के नियमों को नजरअंदाज कर भेजे जा रहे पत्रों पर गहरा रोष जाहिर करते हुए स्टील सिटी चैंबर ऑफ़ कॉमर्स भिलाई के पदाधिकारी ने दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सम्मानित सांसद श्री विजय बघेल जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में सामाजिक धार्मिक एवं व्यापारिक संस्थानों से संबंधित विषयों पर एक मत होते हुए आज इंडियन कॉफी हाउस सेक्टर 10 के सभागार में कार्य समिति के पदाधिकारी की बैठक संपन्न हुई बैठक में चेंबर अध्यक्ष ज्ञानचंद उपस्थित व्यापारियों की सलाह लेकर क्रमवार प्रत्येक सेक्टर क्षेत्र में बैठक आयोजित करने एवं आगामी कार्य योजना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जब तक भिलाई इस्पात संयंत्र अनुबंध से अलग हटकर राशि भुगतान के जिन पत्रों को भेजा है उन पत्रों को भिलाई इस्पात प्रबंधन निरस्त नहीं करता है कब तक हमारा है आंदोलन सांसद विजय बघेल के नेतृत्व में संचालित होता रहेगा । श्री बघेल जी के माध्यम से केंद्रीय इस्पात मंत्री से पूर्व चर्चा अनुसार प्रकरण के निराकरण तक अनावश्यक परेशान नहीं करने की हिदायत पर भिलाई इस्पात प्रबंधन को कार्य करना होगा और समय रहते प्रबंधन ने अपनी कार्यशैली में बदलाव नहीं किया तो शहर की शांति व्यवस्था यदि भंग होती है तो इसकी जिम्मेदारी भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन की होगी ।








व्यापारियों को एवं संस्थाओं को संगठित रहने का निवेदन करते हुए चर्चा के अध्यक्ष ने सांसद विजय बघेल की मंशा को उपस्थित जनों के मध्य रखा और एकजुट होकर इस संघर्ष के शंखनाद का आवाहन किया आज चेंबर पदाधिकारी की उपस्थिति में व्यापारियों से सलाह लेकर सेक्टर वाइज बैठने का निर्णय प्रस्ताव के रुपए पास किया जिसमें सेक्टर 1 ए बी और सी मार्केट श्रीनिवास जी खेड़िया प्रदीप बाकलीवाल पीयूष जैन आशीष अग्रवाल योगेश गुप्ता को टीम में सम्मिलित करते हुए सेक्टर 2 ए और भी मार्केट के लिए कृष्णा कटारिया विजय शर्मा सेक्टर 4 ए और भी मार्केट के लिए देवेंद्र जैन सतीश बंछोर,करमजीत गगन, नंदकिशोर राठी संदीप जयसवाल सेक्टर 5 मार्केट के लिए श्री अजय कनौजिया अमर सोनकर सुनील कामडे पंकज पाल सेक्टर 6 एबीसी मार्केट के लिए श्री रामकृष्ण मुंदड़ा श्री ज्ञानचंद बाकलीवाल नरेश वासवानी अशोक जैन आलोक गुप्ता गणेश ताम्रकार सेक्टर 7 मार्केट के लिए श्री ललित अग्रवाल शेखर सांगेवार मुकेश राजपूत सेक्टर 8 9 और अस्पताल सेक्टर मार्केट के लिए श्री सुरेश रत्तनानी, पीयूष जैन प्रमोद खंडेलवाल और भाई रमेश सेक्टर 10 ए मार्केट जोनल मार्केट एवं भी मार्केट के लिए श्री राम कुमार गुप्ता ज्ञानचंद जैन अजय दीक्षित, सत्यम बेकरी, शांतनु मित्र सरकार,गौतम मित्रा सरकार दीपक राव नरेश जैन राजीव जैन श्रीमती बबीता दास न्यू सिविक सेंटर राकेश डोढी दिनेश सिंघल आशीष अग्रवाल युगल खेतान वेद प्रकाश गुप्ता विनय सक्सेरिया, बीएसपी मार्केट रिसाली के लिए श्री राधे गोविंद बाजपेई, श्री गुरनाम सिंह सत्यनारायण बंछोर श्री राकेश जैन गुड्डू शर्मा बीएसपी मार्केट मरोदा के लिए सिर्फ पी एल पाठे डी एच सिंह विक्की जायसवाल उमेश तिवारी उमेश गुप्ता को बाजार क्षेत्र में व्यापारियों को बैठक की सूचना देने बैठक का समय तय करके स्टील सिटी चेंबर ऑफ कॉमर्स के संज्ञान में लाने के लिए अधिकृत किया गया बैठक दिनांक पर स्टील सिटी चेंबर ऑफ कॉमर्स के 5 से 7 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल प्रत्येक सेक्टर क्षेत्र की बैठक में शामिल होगा और बाजार के व्यापारियों को संगठित करते हुए दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री विजय बघेल के नेतृत्व में किस आंदोलन को मजबूत आधार देने की दिशा में कार्य संपादित करने का निर्णय लिया गया ।
सेक्टर क्षेत्र में क्रमवार होने वाली बैठक 21अप्रैल से 29 के मध्य बाजार क्षेत्र के संगठनों द्वारा संपन्न कराया जाएगा जहां स्टील सिटी चेंबर ऑफ कॉमर्स के जिम्मेदार पदाधिकारी के द्वारा पहुंचकर अब तक की कार्य योजना और आगामी कार्य योजना की जानकारी दिया जाना प्रस्तावित है ।
संस्था के अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन ने बताया कि स्टील सिटी चेंबर ऑफ कॉमर्स में पंजीकृत संस्थाओं को पत्र लिखकर सामूहिक बैठक की जानकारी दी जाएगी और संस्थाओं के प्रतिनिधियों से प्राप्त सुझावों को अमल में लाते हुए लिए गए निर्णय की जानकारी से सांसद विजय बघेल को अवगत कराया जाएगा ज्ञानचंद जैन ने बताया कि आगामी कार्य योजना में बीएसपी द्वारा भेजे जाने वाले पत्रों की होली जलाना, मार्केट क्षेत्र के सभी चौराहों में समयबद्ध कार्यक्रम के अनुसार काले झंडे लगाना, एवं भावी कार्यक्रमों की जानकारी समय-समय पर प्रभावी संस्थाओं एवं पदाधिकारी को दी जाएगी । चर्चा के महासचिव दिनेश सिंघल ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं आभार प्रदर्शन के चेंबर के सलाहकार सदस्य एवं सेक्टर 10 अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता ने किया ।