जांजगीर चापा। CG NEWS : जिले में 15 वर्षीय नाबालिग का कुएं में शव मिला है, लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि बच्चा 13 अप्रैल से लापता था। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।
जानकारी अनुसार, यह घटना मुड़पार गांव की है, जहां 13 अप्रैल से लापता बच्चे की लाश कुएं में मिली है। बच्चे की लाश घर के बाड़ी के कुएं में ही मिली है। शव मिलने से घर में मातम छाया हुआ है। इस मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई हैं। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।