भिलाई / कृष्णा पब्लिक स्कूल, नेहरू नगर, भिलाई में चल रहे राष्ट्रस्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में आज दिनांक 21.08.2024 को क्लासिकल कत्थक व सेमीक्लासिकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें विभिन्न राज्यों से लगभग सैकड़ों प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का जादू बिखरने यहाँ पहुँचे। कला के द्वारा मनुष्य अपनी अंतरात्मा की भावना को सबके सामने प्रस्तुत करता है। इसी कड़ी में आज कत्थक व सेमीक्लासिकल नृत्य को बड़े उत्साह व जोश के साथ विभिन्न राज्य के प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत किया गया तो वहाँ उपस्थित सभी दर्शकगण आनंद के सागर में डुबकी लगाने हेतु मजबूर हुए।
आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती कृष्णा त्रिपाठी जी रहीं। उन्होंने प्रज्ञोत्सव कार्यक्रम की भरपूर प्रशंसा करते हुए कहा कि देश की श्रेष्ठ प्रतिभाओं को सांस्कृतिक गतिविधियों द्वारा मंच पर लाने का यह बहुत अच्छा प्रयास है। विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों द्वारा छात्रों को आपसी सद्भावना एवं राज्यों की संस्कृति को जानने का अवसर भी प्राप्त होता है।
विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों ने रंगीन आकर्षक वेशभूषा धारण कर सेमीक्लासिकल, एवं कत्थक नृत्य की प्रस्तुति दी गई तो पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। आज का यह कार्यक्रम विशेष रहा क्योंकि नृत्य कलाओं में अपनी कला का श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति से सभी को आनंदित कर दिया।
आज इस प्रतियोगिता के निर्णायकगण में कत्थक नृत्यांगना डॉ. डाली उइके तथा भरतनाट्यम नृत्यांगना श्रीमती लक्ष्मी चौहान रहीं। डॉ. डॉली उइके आप जिला व राज्य स्तरीय कई पुरस्कारों से सम्मानित रहीं। श्रीमती लक्ष्मी चौहान आप कला रत्न अवार्ड व कला विधान अवार्ड से सम्मानित रही साथ ही गंजबसोदा, शाहजहाँपुर उ.प्र. तथा अनेक स्थानों पर आपका स्टेज परफार्मेंस बेहतरीन रहा। उन्होंने अपने उद्बोधन में प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि कृष्णा पब्लिक स्कूल ने इस कार्यक्रम को आयोजित कर प्राचीन परंपराओं को
भारत में जीवित रखने का एक बेहतर प्रयास किया जिसका प्रभाव समाज की उन्नति में सार्थक सिद्ध होगा। शाला की प्राचार्या श्रीमती सबिता त्रिपाठी ने प्रतिभागियों की प्रतिभा को सराहते हुए कहा ‘प्रज्ञोत्सव’ हमारी सांस्कृतिक विरासत की जड़ों को मजबूत करने और बच्चों की कलात्मक प्रतिभा को निखारने व मार्गदर्शन करने का सर्वोत्तम मंच है।
इस अवसर पर कृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन श्री एम. एम. त्रिपाठी, श्रीमती कृष्णा त्रिपाठी, वाइस चेयरमैन श्री आनंद कुमार त्रिपाठी, सचिव श्री प्रमोद कुमार त्रिपाठी, डायरेक्टर श्री आलोक त्रिपाठी, प्राचार्या श्रीमती सविता त्रिपाठी तथा अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
नृत्य व कला के शिक्षकों की मेहनत इस कार्यक्रम के मंचन में रंग लाया है। श्रीमती ज्योति शर्मा, श्री प्रकाश उमरे, श्रीमती धनेश्वरी साहू, श्री भूपेन्द्र साहू, श्री सुनील, श्रीमती गर्विता दत्ता, श्री अजीत बैनर्जी एवं अन्य शिक्षकगण पूरे कार्यक्रम को आकर्षक व रोचक बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।