आरसीडीएसआर, भिलाई में सांस्कृति प्रतियोगिता आयोजित


पं दीनदयाल उपाध्याय मेमोरियल हेल्थ सांइसेस और आयुष विश्वविद्यालय के तत्वाधान् में रूंगटा कॉलेज ऑफ डेन्टल सांइसेस एंड रिसर्च, भिलाई द्वारा अपने परिसर में प्रथम राज्यस्तरीय इंटर कॉलेज ( डेंटल) सांस्कृति प्रतियोगिता का आयोजन 23 एंव 24 जनवरी 2025 को किया गया प्रतियोगिता में राज्य भर के डेंटल कॉलेज के छात्र- छात्राओ ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।
एक समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि  के रूप में पं दीनदयाल उपाध्याय मेमोरियल हेल्थ सांइसेस और आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. पी. के. पात्रा ने छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ पाठ्यत्तर गतिविधियों का महत्व और उसे अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होने रूगंटा  कॉलेज के प्रंबधन को छत्तीसगढ़ में पहली बार राज्य स्तरीय इंटर कॉलेज  ( डेंटल) सांस्कृतिक  कार्यक्रम इतने भव्य रूप से आयोजन करने के लिए शुभकामनॉए दी, और भविष्य में भी इसी प्रकार से भव्य आयोजन की कामना की ।
  कार्यक्रम मे विशेष अतिथि के रूप में डॉ. अमित वस्ती, रजिस्ट्रार, छत्तीसगढ़ राज्य दन्त चिकित्सा परिषद् उपस्थित थे, उन्होने भी छात्रां को इस प्रकार के सांस्कृतिक गतिविधियों में रूचि लेने के लिए प्रोत्साहित किया। डॉ वस्ती ने कहा की छत्तीसगढ़ राज्य डेंटल काउंसिल तत्परता से पासआउट इंटर्न्स स्टूडेंट्स को उनके पंजीकरण की प्रकिया में पूरा सहोग करेगी ताकि उन्हे डॉक्टर की डिग्री मिलने में कोइ परेशानी ना हो । श्री संजय रूगंटा , चेयरमेन संजय रूगंटा ग्रुप ऑफ इन्सटीटियूसन्स नें अपने भाषण में पूरे छत्तीसगढ़ राज्य से आए हुए समस्त छात्रों का अभिवादन् किया एवं भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन अपने परिसर में आयोजित करने का भरोसा दिलाया। उन्होनें सभी पुरस्कृत छात्र-छात्राओं को बधाई दी।
इस अवसर पर डॉ. कार्तिक कृष्णा एम., डीन, रूंगटा कॉलेज ऑफ डेन्टल सांइसेस एंड रिसर्च, भिलाई , ने अपने भाषण  में राज्य के दूसरे डेन्टल कॉलेजों से आये हुए प्रचार्यो, अन्य स्टॉफ एवं छात्र-छात्राओं का अभिवादन किया एवं इस सांस्कृतिक कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी का धन्यवाद् किया ।
दो दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव में गीत, नृत्य , वाद-विवाद, मास्टरशेफ, अंताक्षरी, ललित कला एवं अन्य प्रतियोगिताओं मे छात्र-छात्राओं को ,अपने कलात्मक कला कौशल का प्रदर्शन करने का एक मंच मिला । कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ।
डॉ. नागरत्ना पी. जे.  ,डीन  छत्तीसगढ़ डेन्टल कॉलेज, डॉ. राजा श्रीधर , डीन, त्रीवेणी डेन्टल कॉलेज, डॉ. फातिमा खान, वाईस डीन, आर.सी.डी.एस. आर. एवं डॉ. रीना कुलश्रेष्ठा, कॉलेज कोआर्डिनेटर, आर.सी.डी.एस. आर. , कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल आयोजन करने के लिए, डॉ. शिल्पी करपाठक, प्रोग्राम कोआर्डिनेटर, के द्वारा  समस्त शिक्षकों एवं पूरी टीम का आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *