रायपुर। प्रदेश में विधानसभा चुनाव काफी नजदीक है। ऐसे में इसकी तैयारियां काफी तेज हो गई हैं। एक ओर भाजपा पूरी तैयारियां कर रही है तो वहीं कांग्रेस ने भी कमर कस ली है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का चेहरा किस विधानसभा से कौन होगा इस पर से तो पर्दा सितंबर के पहले हफ्ते में ही उठ जाएगा। मगर उससे पहले विधानसभा सीटों में अपनी-अपनी दावेदारी को लेकर अब प्रत्याशी आवेदन जमा कर रहे हैं। ऐसे में CSIDC अध्यक्ष और आदिवासी समाज के बड़े नेता डॉ नंदकुमार साय ने अपनी दावेदारी लैलूंगा के साथ-साथ दो और जगह पेश कर दी है।








नंदकुमार साय ने पत्थलगांव, कुनकुरी और लैलूंगा विधानसभा सीट से दावेदारी की है. साय ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को दावेदारी का आवेदन सौंप दिया है.डॉ. नंदकुमार साय के कांग्रेस में प्रवेश करते ही वे किस विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी पेश करेंगे ये बात चर्चा में बनी हुई थी। वहीं अब उन्होंने 3 विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। नंद कुमार साय आदिवासी समाज के बहुत बड़े नेता हैं। जिससे उनकी यहां अच्छी पकड़ है। अब लिस्ट आने के बाद ये बात साफ़ होगी कि कांग्रेस पार्टी इन तीन सीटों में से उन्हें कौन से सीट से अपना उम्मीदवार बनाती है।