Crime : शराब पीने के लिए नहीं दिए पैसे…तो नशेड़ी बेटे ने मां की कर दी हत्या… पढ़िए पूरी खबर


कोंडागांव : कोंडागांव जिले के फरसगांव में एक शराबी बेटे ने चंद पैसों की लालच में अपनी ही मां की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी, फिलहाल पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, कोंडागांव जिले के केशकाल थाना क्षेत्र के ग्राम सिदावंड में रात को करीब 10 से 11 बजे के आरोपी सोभीराम मरकाम शराब के नशे में धुत अपनी मां उपासिन बाई मरकाम और पिता जेठूराम मरकाम से शराब पीने के लिए पैसे मांगे। पैसे नहीं देने पर उसने कहा कि, तुम लोगों को जब भी पैसा मांगता हूं तो नही देते हो। आज तुम दोनों को जान से मार दूंगा। कहते हुए आवेश में आकर उसने घर में रखे डण्डे से पिता के सिर बांये कान और अपनी मां के सिर और पीठ पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिसके बाद सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मां की मौत हो गई।


यह आरोपी के पिता ने डर के कारण वहां से भाग निकला और थाना केशकाल पहुंचकर घट्न की शिकायत दर्ज करवाई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी शोभीराम को जंगल से गिरफ्तार न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *