कोंडागांव : छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, यहां एक भाई ने भाई बहन के रिश्ते को शर्मसार कर दिया है, सगे भाई ने अपनी ही 19 साल की बहन से दुष्कर्म किया है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।









पीड़िता ने बताया कि पिछले 2 साल से उसका भाई डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है। पीड़िता इस दौरान प्रेग्नेंट हो गई। आरोपी भाई ने उसका जबरन अबॉर्शन भी करवाया। युवती लगातार शोषण से परेशान होकर घर से भाग गई। वह 5 दिन लापता थी फिर जाकर थाने में शिकायत दर्ज कराई। गांव में भाई के हरकत की जानकारी लगते ही लोगों में आक्रोश है, वे आरोपी को फांसी में चढ़ाने की मांग कर रहे है।
थाना प्रभारी सौरभ उपाध्याय को पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देता था। इस वजह से वह अब तक चुप थी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।